तेलगुदेशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू को उस वक्त मामूली चोट आई जब गुंटूर जिले में वो एक हादसे के शिकार हो गए. जब वो मंच से उतर रहे थे तभी उनकी सीढी टूट गई, जिससे वो अपने समर्थकों के साथ ही गिर गए. जब ये हादसा हुआ उस वक्त चंद्रबाबू मंच पर अंबेडकर की मूर्ति को माल्यार्पण कर मंच से उतर रहे थे.