चांद पर क्या है. क्या वहां पानी है, क्या वहां खनिजों का भंडार है, क्या वहां भूकंप आते हैं. ये वो सवाल हैं, जो हम सबके मन में कभी न कभी जरूर आते हैं, मगर इन सवालों से या यूं कहें कि चांद से जुड़े रहस्यों से पर्दा उठने की शुरुआत होने वाली है. बस चंद घंटें का इंतज़ार और ठीक 2 बजकर 51 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से चंद्रयान 2 चांद के सफर के लिए निकल जाएगा. चंद्रयान-2 के लॉन्चिंग से जुड़ी पल पल की खबर के लिए देखें ये वीडियो.