scorecardresearch
 
Advertisement

मिल गया चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर का मलबा

मिल गया चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर का मलबा

चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर का मलबा मिल गया है. नासा ने चांद की सतह पर ही मलबे को खोज निकाला ये मलबा क्रैश साइट से 750 मीटर दूर मिला. नासा के मून मिशन ने 3 टुकड़ों में मलबे को तलाशा.  NASA ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उसके उसका लूनर रिकनैसैंस ऑर्बिटर ने चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-2 के विक्रम लैंडर को ढूढ़ लिया है. मलबे के तीन सबसे बड़े टुकड़े 2x2 पिक्सेल के हैं.

A NASA satellite orbiting the Moon has found Vikram lander which crashed on the lunar surface in September, the US space agency has said. NASA released an image taken by its Lunar Reconnaissance Orbiter (LRO) that showed the site of the spacecraft impact September 6 in India and September 7 in the US) and associated debris field, with parts scattered over almost two dozen locations spanning several kilometers.

Advertisement
Advertisement