scorecardresearch
 
Advertisement

2020 में ISRO का नया मिशन- चंद्रयान-3 को मिली हरी झंडी

2020 में ISRO का नया मिशन- चंद्रयान-3 को मिली हरी झंडी

चंद्रयान-2 के बाद अब भारत चंद्रयान-3 की तैयारी शुरू कर रहा है.  इसरो के अध्यक्ष के. सिवन ने आज मीडिया से बातचीत में बताया कि इसरो को सरकार से चंद्रयान-3 के लिए मंजूरी मिल गई है और यह प्रोजेक्ट शुरू कर दिया गया है.  इसरो चीफ के मुताबिक 2020 में ही इस मिशन को लॉन्च किया जाएगा. चंद्रयान-3 पर चंद्रयान-2 से भी कम लागत आएगी. इसरो चीफ का मानना है कि भले ही चंद्रयान- 2 सफलतापूर्वक लैंड नहीं कर पाया लेकिन इसका ऑर्बिटर अभी भी काम कर रहा है और अगले सात सालों तक करता रहेगा और इसी के ऑर्बिटर से चंद्रयान-3 में मदद ली जाएगी.

Indian Space Research Organisation (ISRO) chairman Dr K Sivan on Wednesday said that the central government has approved Chandrayan-3 and the project is ongoing. The government has approved Chandrayan-3, the project is ongoing. The land acquisition for a second spaceport has been initiated and the port will be in Thoothukudi, Tamil Nadu, said Sivan.

Advertisement
Advertisement