चांद पर पानी का अस्तित्व अरसे तक एक सवाल जैसा था, लेकिन भारत के मिशन चंद्रयान से मिले आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि चांद पर हर जगह पानी मौजूद है. चंद्रयान के साथ गए अमेरिकी उपकरणों से मिले आंकड़ों के मुताबिक चांद पर पानी अपने दूसरे स्वरूप हाइड्रोक्सिल के रूप में है.