चांद पर पानी है, तो क्या वहां जीवन भी है? भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के प्रमुख जी माधवन नायर के मुताबिक जीवन तो नहीं है, लेकिन इंसान अगर चाहे तो वहां अपनी बस्ती जरूर बसा सकता है. गौरतलब है कि नासा ने भी चंद्रयान द्वारा चांद पर पानी खोजे जाने के लिए इसरो को बधाई दी है.