प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार पर पिछले तीन घंटे से मैराथन बैठक जारी है. इस बीच केंद्र के करीब आधा दर्जन मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की है, साथ ही कई के मंत्रालय बदले जाने की भी खबर आ रही है.कौशल विकास मंत्री रहे राजीव प्रताप रूडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हेल्थ ऐंड फैमिली वेलफेयर राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने स्वास्थ्य कारणों के आधार पर इस्तीफे की पेशकश की. उमा के साथ संजीव बाल्यान, कलराज मिश्र, महेंद्र नाथ पांडेय ने भी इस्तीफे की पेशकश की है.