हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के समर्थकों ने दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा किया है. सजा सुनाए जाने से पहले चौटाला के समर्थक बड़ी संख्या में कोर्ट के बाहर इकट्ठा हो गए और चौटाला के समर्थन में नारे लगाने लगे. समर्थकों ने जबरदस्ती अदालत परिसर में प्रवेश का प्रयास किया. पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.