scorecardresearch
 
Advertisement

आजतक के स्टिंग ऑपरेशन का असर

आजतक के स्टिंग ऑपरेशन का असर

नकल के खेल का आजतक ने खुलासा किया तो उसका फौरन असर भी हुआ. स्कूलों में नकल पर आजतक के स्टिंग ऑपरेशन के बाद योगी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. एक व्हाट्स अप नबंर भी जारी किया है, जिस पर आप नकल से जुड़ी कोई भी जानकारी दे सकते हैं.ये उत्तरप्रदेश के स्कूलों में होने वाली परीक्षा की तस्वीर है. नकल कराने वाले नई उम्र की नस्ल तैय़ार करने में जुटे हैं. दसवीं और बारहवी के बोर्ड की परीक्षाओं में छपाई अभियान जोरों पर हैं. एक दिन पहले पूरे मीडिया और आजतक ने मथुरा...बलिया... देवरिया मैनपुरी... हर जगह नकल माफियाओं की मनमानी दिखाई.. और ये साबित किया कि किस तरह से चंद पैसों के लिए अफसर से लेकर अध्यापक प्रिंसिपल सब बिक रहे हैं

Advertisement
Advertisement