जालसाजी, फर्जीवाड़े और ठगी के बाद आप भगवान को याद करते होंगे लेकिन जब भगवान खुद ही ठगी का शिकार हो जाएं तो क्या. पुणे के एक भक्त राजेंद्र गायकवाड़ ने शिरडी के साईं बाबा को चादर भेंट की. 12 जून को चढ़ावे के वक्त भक्त ने बताया कि चादर में सोने के तार और हीरे जवाहरात जड़े हैं. भक्त ने चादर की कीमत बताई 25 लाख रुपए लेकिन जब मंदिर की देखरेख करने वाले ट्रस्ट ने शॉल की कीमत की जांच करवाई तो हकीकत कुछ और निकली. शॉल की कीमत महज 25 हजार रुपये बताई गई.