आडवाणी और संघ के बीच शह-मात का खेल जारी है. आडवाणी और सरसंघचालक मोहन भागवत की मुलाकात ने आडवाणी के रिटारमेंट की अटकलों को हवा दे दी लेकिन आडवाणी ने ताल ठोक कर कह दिया है कि वो पूरे पांच साल तक नेता विपक्ष रहेंगे. अब संघ के जवाब का इंतजार है.