scorecardresearch
 
Advertisement

शेफ विष्णु मनोहर बोले- 2019 में पकेगी BJP की खिचड़ी

शेफ विष्णु मनोहर बोले- 2019 में पकेगी BJP की खिचड़ी

समरसता खिचड़ी के माध्यम से, भाजपा ने दिल्ली के रामलीला मैदान में 5 हजार किलोग्राम खिचड़ी बनाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. कई घंटों की मेहनत के बाद यह खिचड़ी तैयार की गई है. नागपुर के शेफ विष्णु मनोहर ने खिचड़ी बनवाई है. शेफ विष्णु ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत की जहां उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि उन्होने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने 2019 में भाजपा के सत्ता में वापस आने के बारे में भी अपने विचार व्यक्त किए. शेफ विशु भाजपा के सत्ता में वापस आने के बारे में क्या सोचते हैं, यह जानने के लिए इस वीडियो को देखें.

Through samrasta Khichdi, BJP has formed a new world record of making 5 thousand kilogram of Khichdi in Ramlila Maidan of Delhi. After long hours, this Khichdi has been prepared. Chef Vishnu Manohar from Nagpur has supervised the cooking of the Khichdi. Chef Vishnu had an interaction with our correspondent where he said that he is happy about breaking his own record. He also expressed his thoughts about the BJP coming back to power in 2019. Watch this video to know what Chef Vishu thinks about BJP coming back to power.

Advertisement
Advertisement