चेन्नई के सिल्क्स बिल्डिंग में लगी आग अबतक नहीं बुझी है. पिछले 24 घंटे से ज्यादा वक्त तक आग की लपटों में पूरी बिल्डिंग जलती रही. सुबह करीब सवा 3 बजे इमारत की दूसरी से सातवी मंजिल भरभराकर नीचे गिर गई. आघ पर काबू के लिए 60 दमकल की गाड़ियों को लगाया गया और 450 दमकलकर्मी राहत बचाव में जुटे.