सूर्योपासना का महापर्व छठ शुरू हो गया है. इस पूजा में लोग चार दिनों तक सूर्य देवता की भक्ति में लीन हो जाते है. नहाए खाए से पर्व की शुरूआत होती है, जिसमें व्रती स्नान कर शुद्ध होते हैं. चार दिनों का कठिन तप करके लोग भगवान सूर्य से अपने सारे दुखों का अंत करने की विनती करते हैं.