4 दिनों का ये महापर्व अब सबसे अहम पड़ाव पर पहुंच चुका है...आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए देशभर के घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ी है...पटना, से लेकर मुंबई तक श्रद्धालु विधि-विधान से पूजा पाठ में जुटे हैं...कल चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रती उपवास खोलेंगे और प्रसाद ग्रहण करेंगे...इस महापर्व के मौके पर हम आपको पटना से लेकर दिल्ली तक के छठ घाटों की सीधी कवरेज दिखाएंगे..साथ ही छठ के अलग अलग रंगों से भी रुबरू कराएंगे...तो अगले एक घंटे तक बने रहिए आजतक के साथ.