दिवाली के बाद छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं और घर से दूर लोग अपने-अपने शहर जाने लगे हैं, लेकिन ऐसे लोगों के लिए इस समय यात्रा करना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि जाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होती है और ट्रेन-बस में सीटें कम. हालांकि उत्तर रेलवे ने छठ पूजा के लिए बिहार-पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने के लिए कई इंतजाम किए हैं. देखें वीडियो.
Concerned over the huge rush of passengers in regular trains, Railways has announced several special trains to cope up with the long waiting of reservation. Railways officials said rush of passengers started in trains as people are going towards their home town to celebrate Chhath festival. There is no room condition in most of the trains as passengers have confirmed their reservation four months back.