scorecardresearch
 
Advertisement

संस्कार गीतों में 'छठी मइया' का गुणगान

संस्कार गीतों में 'छठी मइया' का गुणगान

लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है जिसमें व्रती अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देती हैं.  छठ का पर्व 11 नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू हुआ जो कि कल यानी 14 नवंबर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न होगा. छठ पर्व देशभर में विशेषकर बिहार समेत पूर्वी राज्‍यों में मुख्य रूप से मनाया जाता है. छठ के इस खास मौके पर आजतक लेकर आया है लोक गायिका शारदा सिन्हा के गाए छठ के कुछ लोकप्रिय गीत. 

Chhath puja is dedicated to Lord Surya, the Sun god that is believed to sustain life on Earth. Hindus believe that the early sunlight helps to cure many diseases and is a great source of healing too. Chhath puja is performed to seek blessings from Lord Surya for a long, healthy and prosperous life. On special occasion of Chhath, Aaj Tak has brought some popular folksongs related to Chhath by Sharda Sinha.

Advertisement
Advertisement