चार दिनों तक चलने वाला भक्ति और आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया. छठ पर्व के मौके पर देश भर में आस्था का सैलाब नजर आय़ा. चाहे पटना हो या मुंबई, लखनऊ हो या भोपाल, हर जगह पर सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लाखों लोग जुटे. दिल्ली के घाटों पर भी लोगों की भीड़ उमड़ी रही.