छत्तीसगढ़ के सुकमा में आज फिर नक्सलियों ने घात लगाकर बड़ा हमला किया. हमले में पुलिस के 7 जवानों शहीद हो गए. घटना सुकमा के पिडमेलपारा की है. हमले में 10 जवानों के घायल होने की भी खबर है. कई घंटों तक चली मुठभेड़ खत्म हो चुकी है.