scorecardresearch
 
Advertisement

छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस को क्यों खानी पड़ी गंगा जल की कसम?

छत्तीसगढ़ चुनाव: कांग्रेस को क्यों खानी पड़ी गंगा जल की कसम?

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने गंगा जल लेकर कसम खाई कि राज्य की सत्ता में आने पर दस दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ करेंगे. पार्टी के बड़े नेताओं से लेकर छोटे नेताओं को भी मां गंगा की कसम खाकर किसानों को यकीन दिलाना पड़ रहा है कि वो किसानों के साथ झूठे वादे नहीं कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी की दलील है कि कांग्रेस भले ही गंगाजल लेकर कसम खा ले लेकिन किसान उनके झांसे में नहीं आएंगे.

The Congress promise of a loan waiver for farmers has taken centre stage ahead of the second phase of Chhattisgarh elections, with the BJP alleging that the party had failed to live up to a similar promise to farmers of Karnataka. Senior BJP officials said they intend to take up the issue of Karnataka farmers loan wavier in a big way in the next three days, with most of the seats in the second phase dominated by farmers and their issues.

Advertisement
Advertisement