छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में आईएएस से राजनेता बने ओम प्रकाश चौधरी को बीजेपी ने खरसिया सीट से मैदान में उतारा है. उन्होंने मतदाताओं को धमकी देते हुए कहा कि है कि सही कामों में जो मेरा साथ नहीं देगा, उन पर मैं कहर बनकर टूट पड़ूंगा. ओपी चौधरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मतदाताओं को धमकाते हुए कहा, 'सबको यह पता होना चाहिए कि मोदी जी 2019 में प्रचंड बहुमत से केंद्र में सरकार बना रहे हैं. सबको पता होना चाहिए कि 2018 में छत्तीसगढ़ में रमन सिंह फिर से चौथी बार सरकार बना रहे हैं.
Om Prakash Chaudhary can be seen saying in the video that Everyone should know that PM Modi is forming government at the centre in the year 2019 with a huge majority and in 2018 Raman Singh will form the government for the fourth time in Chhattisgarh. Former Raipur collector, Chaudhary resigned from his post in August 2018 and recently joined BJP, ahead of assembly polls.