scorecardresearch
 
Advertisement

रायपुर में किसका राज: CM पर फंसा पेच

रायपुर में किसका राज: CM पर फंसा पेच

छत्तीसगढ़ में सीएम पद के कैंडिडेट के नाम पर अब तक किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई है. उम्मीद है कि शनिवार को शाम को किसी नाम की घोषणा हो सकती है. पार्टी आलाकमान ने राजस्थान और मध्यप्रदेश का हल तो निकाल लिया, लेकिन छत्तीसगढ़ में तीन दावेदारों में किसी एक का चुनाव सिरदर्द बना हुआ है. सीएम पद की रेस में भपेश बघेल और ताम्र धव्ज साहू, टी एस सिंह देव के बीच जोरदार टक्कर चल रही है.

All eyes on Chhattisgarh today as Congress chief Rahul Gandhi is expected to announce the new chief minister. Gandhi held parleys with top leaders to decide for the CM designate. The official announcement for the chief ministerial post will be made after Congress Legislative Party meet led by party central observer for Chhattisgarh Mallikarjun Kharge and state AICC in charge of party affairs PL Punia.

Advertisement
Advertisement