चुनाव प्रचार के दौरान चेले का जब अपने गुरु से आमना सामना हुआ तो चेले ने फ़ौरन गुरु के पैर पकड़ लिए और अपनी जीत का आशीर्वाद भी मांग लिया. यह घटना छत्तीसगढ़ की अहिवारा विधान सभा सीट की है, जहां गुरु कांग्रेस की टिकट पर और शिष्य बीजेपी की टिकट पर चुनावी मैदान में है. दोनों के बीच कांटे का मुकाबला है. लेकिन शिष्य ने अपने गुरु को देखते ही सरेराह उनके पैर पकड़ लिए. देखिए सुनील नामदेव की रिपोर्ट. To get latest update about Chhattisgarh elections SMS CG to 52424 from your mobile. Standard SMS Charges Applicable.
During the election campaign, when the disciple was confronted with his master, the disciple immediately took blessing of his guru. This incident was inChhattisgarh Ahivara Legislative Assembly seat