scorecardresearch
 
Advertisement

छत्तीसगढ़: बाढ़ ने पसारा पांव, बह गए गांव

छत्तीसगढ़: बाढ़ ने पसारा पांव, बह गए गांव

बाढ़ (Flood) का कहर जैसे अभी से राज्यों को डराने लगा है. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Chhattisgarh Gariaband)  में नाला इस कदर उफना कि गाड़ियां फंस गई और कुछ बह गईं.  जो लोग पानी में हिम्मत दिखा रहे थे वो फंस गए. 40 से ज्यादा गावों का संपर्क कट गया है.  बाकी राज्यों से भी बाढ़ की ये खबरें सामने आ रही है. हुबली में पानी घरों में घुस गया. तो असम से लेकर उत्तराखंड तक बारिश ताकत दिखाने पर तुली है. 

The fear of flood has already started haunting the states. Several part of Chhattisgarh received good rainfall resulting in waters on road. In the video, one can easily spot cars and motorbikes floating in water. More than 40 villages have lost contact. Reports of flood are coming from other states too. Watch video.

Advertisement
Advertisement