छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली हमले पर सियासी रोटी सेंकने की कोशिशें तेज हो गई हैं. बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता आज नक्सल हमले में मारे गए कांग्रेसी नेता नंद कुमार पटेल के परिवार से मिलने रायगढ़ पहुंच रहे हैं. उधर 28 लोगों की जिंदगी छीनने वाले बस्तर नक्सली हमले की गाज आखिरकार बस्तर जिले के एसपी पर गिरी है. एसपी मयंक श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है और बस्तर के आईजी का भी तबादला कर दिया गया है.