scorecardresearch
 
Advertisement

छत्तीसगढ़: वोटिंग से 24 घंटे पहले नक्सली हमला

छत्तीसगढ़: वोटिंग से 24 घंटे पहले नक्सली हमला

एक तरफ छत्तीसगढ़ चुनाव की तैयारी कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ नक्सली चुनाव में बाधा डालने की खूनी साजिश रच रहे हैं. छत्तीसगढ़ में चुनाव से ठीक 24 घंटे पहले नक्सलियों ने 2 हमले किए हैं. जिसमें BSF के सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए. नक्सलियों ने रविवार को बीजापुर और कांकेर में हमला किया. कांकेर में एक के बाद एक 6 IED ब्लास्ट हुए. हमले में बीएसएफ के एसआई महेंद्र कुमार शहीद हो गए.

A BSF personnel was killed when Naxals detonated an IED, while a Maoist was gunned down in an encounter with police in separate incidents in Chhattisgarh on Sunday, a day ahead of the first phase of Assembly polls in the state.

Advertisement
Advertisement