scorecardresearch
 
Advertisement

छत्तीसगढ़: बीजेपी ने जारी किया 'संकल्प पत्र'

छत्तीसगढ़: बीजेपी ने जारी किया 'संकल्प पत्र'

बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में रमन सिंह और उनकी टीम ने रायपुर में बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को रोड शो के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का परिवर्तन देख कर आंखें चकाचौंध हो जाती हैं. बीमारू माना जाने वाला छत्तीसगढ़ आज विकसित राज्य हो गया है.

A day after the Congress came up with its Chhattisgarh election manifesto, Bharatiya Janta Party president Amit Shah released his party list of promises in Raipur on Saturday. While releasing poll manifesto, CM Raman Singh announced interest-free loans of up to Rs 2 lakh for women to establish their business.

Advertisement
Advertisement