छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बीडी टंडन का रायपुर में निधन हो गया. 90 साल के बीडी टंडन को मंगलवार की सुबह दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद उन्हें रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को अमृतसर में होगा. राज्यपाल बीडी टंडन का पार्थिव शरीर लोगो के दर्शनार्थ राजभवन में रखा जाएगा. फिर उनके गृह नगर रवाना किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. राज्यपाल बीडी टंडन का जन्म 1 नवंबर 1927 को हुआ था. आज देर शाम उनका पार्थिव शरीर गृह नगर चंडीगढ़ रवाना किया जाएगा.