scorecardresearch
 
Advertisement

छोटा राजन ने खुद ही किया अपने गैंग का खात्‍मा

छोटा राजन ने खुद ही किया अपने गैंग का खात्‍मा

वो अंडरवर्ल्ड डॉन है. वो उधार की जिंदगी जी रहा है. वो एहसान फरामोश है. वो शक्की है. अपनी इसी आदत की वजह से अब उसका गैंग आखिरी दिन गिन रहा है. हम बात कर रहे हैं अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की. हम आपको दिखा रहे हैं राजन की जिंदगी की वो कहानी जो अब तक आपने नहीं सुनी. हम सामने लाएंगे उन चेहरों को, जिसे अब तक आपने नहीं देखा. हम आपको बैंकाक भी ले चलेंगे जहां दस साल पहले राजन पर हमला हुआ था. लेकिन, शुरुआत 3 जून के शूटआउट से जिसने नाना यानी राजन गैंग में खलबली मचा दी.

Advertisement
Advertisement