अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम शविवार को 60 साल का हो गया. सबसे विश्वसनीय गुर्गे छोटा शकील ने यह भी दावा किया कि दाऊद रिटायर नहीं होने जा रहा. खबर थी कि दाऊद अपने बर्थडे (26 दिसंबर) पर अपना वारिस तय कर सकता है.