पी चिदंबरम की आईएनएक्स मीडिया घोटाले में बुधवार को गिरफ्तारी के बाद आज गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होगी. सीबीआई कोर्ट से चिदंबरम की रिमांड लेने की कोशिश करेगी. वहीं पी चिदंबरम निचली अदालत में जमानत की अर्जी दाखिल करेंगे. आइए आपको एक बार फिर से दिखाते हैं कि कल रात दिल्ली में पी चिदंबरम को लेकर कैसे जबरदस्त ड्रामा चला. मंगलवार को शाम में लापता होने के बाद चिदंबरम कल यानी बुधवार को करीब 27 घंटे के बाद रात 8 बजकर 10 दिखाई दिए. कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद वो अपने घर पहुंचे. जहां रात करीब 9 बजकर 40 मिनट पर सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान 2 घंटे तक भरपूर ड्रामा चला. जब सीबीआई की अधिकारी दीवार फांदकर चिदंबरम के घर में दाखिल हुए.
Former finance minister P Chidambaram was arrested by the Central Bureau of Investigation (CBI) after a 27 hour high voltage drama on Wednesday. CBI officers had to climb walls to enter Chidambaram home to caught hold of him. Chidambaram was arrested in the INX Media case, in which he has been accused of wrongdoing, money laundering and misusing the post of finance minister. Chidambaram who once held the portfolios of home and finance ministry spent the night at the CBI lockup after he evaded arrest for 24 hours. Have a look at what happened in the case in last 24 hours.