गृह मंत्री पी चिदंबरम को आपने कभी हिंदी बोलते नहीं सुना होगा. लेकिन आज हिंदी दिवस पर उन्होंने एक नई शुरुआत की है. एक समारोह में चिदंबरम ने अपने भाषण की शुरुआत हिंदी में की. गृह मंत्री ने कहा कि हिंदी आम जन की भाषा है और अब रोजी-रोटी की भाषा भी बन गई है. चिदंबरम ने कहा कि हमें आम लोगों तक उन्हीं की भाषा में पहुंचना चाहिए.