scorecardresearch
 
Advertisement

चिदंबरम से 3 घंटे पूछताछ, ज्‍यादातर सवालों के जवाब में कहा- कुछ याद नहीं

चिदंबरम से 3 घंटे पूछताछ, ज्‍यादातर सवालों के जवाब में कहा- कुछ याद नहीं

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम से तीन घंटे की पूछताछ खत्‍म हो गई है. 180 मिनट तक इस पूछताछ में चिदंबरम गोलमोल जवाब देते रहे है. आरोपों को नकारा तो इंद्राँणी-पीटर मुखर्जी से मुलाकात भी उन्हें याद नहीं है. असहयोग करने का हवाला देकर सीबीआई चिदंबरम की कस्टडी मांगेगी. सीबीआई पूछताछ के लिए कम वक्त मिलने का भी हवाला देगी. ज्‍यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

The Central Bureau of Investigation(CBI) quizzed P Chidambaram in INX media case for almost three hours on Thursday. During interrogation, P Chidambaram denied meeting Indrani Mukherjea and Peter Mukherjea. He said, he did not remember any such meeting. There are accusations that Mukherjeas met then FM P Chidambaram who told them to meet son Karti. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement