गुड़गांव सिविल अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है. यहां बुधवार को इलाज के पहुंची गर्भवती महिला को एडमिट करने के बजाए तीन घंटे तक दूसरे अस्पताल में रेफर करने की बात कहकर बैठाए रखा. हैरान करने वाली बात तो यह कि लेबर पेन से तड़प रही महिला को अस्पताल में व्हील चेयर पर बैठा दिया गया. इस दौरान गर्भ से बच्चे का हाथ बाहर आ गया तो डॉक्टरों ने हाथ वापस गर्भ में अंदर कर दिया. महिला दर्द के कारण तड़पती रही. फिर जब महिला को सफदरजंग अस्पताल ले जाने के लिए जब एंबुलेंस में लेटाया गया उसके बाद ही उसकी डिलीवरी हो पाई. डिलीवरी के बाद महिला को वार्ड में शिफ्ट किया जहां बच्चे की मौत हो गई.