मोबाइल फोन एक बार फ़िर बम साबित हुआ है. घटना है भोपाल की जहां एक लड़का मोबाइल फटने से घायल हो गया. तीसरे दर्जे में पढ़ने वाले मयंक ने जैसे ही मोबाइल फोन को चार्ज पर लगाया वो उसके हाथ में ही फट गया. मयंक की दो उंगलिया बुरी तरह ज़ख्मी हो गईं.