टीम इंडिया को कोलंबो में मिली ट्वेंटी-20 में जीत का तोहफा देने वाले पठान बंधुओं में से एक इरफान पठान ने कहा है कि वो बचपन में ही सोचा करते थे कि कभी मौका मिले तो दोनों भाई मिलकर कुछ कमाल दिखाए और अब उनका यह सपना पूरा हो गया है.