क्या सीमापार बैठे आतंक के आका भारत में दहशतगर्दी फैलाने के लिए बच्चों को बनाने लगे हैं मोहरा? कुपवाड़ा में एलओसी पार करने की कोशिश में सात बच्चों के पकड़े जाने के बाद ये सवाल लाजिमी हो गया है. कुछ बच्चों का कहना है कि वो जेहाद के लिए सीमा पार जा रहे थे.