छोटे-छोटे बच्चों की हथेलियां खौलते हुए तेल में डुबो दी गई. दिल दहला देने वाली ये घटना सामने आई है आंध्रप्रदेश के एक गांव में. लोगों को शक था बच्चों में से किसी एक ने मोबाइल फोन चुराया है और चोर का पता लगाने के लिए ली गई उनकी अग्निपरीक्षा.