डोकलाम मुद्दे पर भारत की कूटनीति से मात खाने के बाद चीन बौखला गया है और अब वो नई चालबाजी पर उतर आया है. चीन ब्रह्मपुत्र नदी की धार मोड़ने की फिराक में है. चीन की सुरंग वाली साजिश का खुलासा हो गया है. इस चालबाजी का खुलासा हांगकांग के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने किया है. अखबार की रिपोर्ट के अनुसार चीन के इंजीनियर ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को भारत से डायवर्ट करने की साजिश कर रहे हैं. चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर तीन नये बांध बनाने की तैयारी कर रहा है. इससे भारत, बांग्लादेश में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. भारत ने इस पर आपत्ति भी जताई थी, पर चीन है कि मानता नहीं.