scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: नेपाल को भारी पड़ी चीन की दोस्ती, ड्रैगन ने किया 10 इलाकों पर कब्जा

VIDEO: नेपाल को भारी पड़ी चीन की दोस्ती, ड्रैगन ने किया 10 इलाकों पर कब्जा

भारत के खिलाफ चीन ने पहले नेपाल को उकसाया फिर उसे ही अपने जाल में फंसाया. नेपाल के पीएम ओली को जिस चीन पर भरोसा था उसी ने पीठ में खंजर घोपा. चीन ने नेपाल के 10 इलाकों पर कब्जा कर लिया. हालांकि अब भी ओली की नींद नहीं खुली है. वो चीन का गुणगान कर रहे हैं और भारत के खिलाफ आग उगल रहे हैं लेकिन उनकी कुर्सी पर ही अब तलवार लटकने लगी है. देखें ये रिपोर्ट.

A report by the Survey Department of the Agriculture Ministry of Nepal suggests that China is occupying its territory and setting up border outposts through increased road construction in Tibet. Watch this report.

Advertisement
Advertisement