देश और दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के कहर से बुरी तरह जूझ रही है. इस जंग में कई देशों में मेडिकल टेस्ट किट और मास्क जैसी चीजों तक की कमी पड़ चुकी है. वहीं इस मौके पर चीन मुनाफा कमाने की कोशिश कर रहा है. चीन ने कई देशों से कई 100 करोड़ लेने के बाद खराब मेडिकल उपकरण भेजे. नीदरलैंड और स्पेन द्वारा चीन के भेजे खराब मेडिकल उपकरण लौटाने की बात भी सामने आई है. चीन के अखबार पीपल्स डेली के मुताबिक, नीदरलैंड में मौजूद चीनी दूतावास ने नीदरलैंड की सरकार से संपर्क किया है और मामले का हल जल्द निकालने की बात कही है. क्या है पूरा मामला, जानिए आजतक पर सईद अंसारी से.