scorecardresearch
 
Advertisement

चीन में कुदरत की विनाशलीला, बाढ़ से हर तरफ तबाही, देखें VIDEO

चीन में कुदरत की विनाशलीला, बाढ़ से हर तरफ तबाही, देखें VIDEO

चीन में कुदरत की विनाशलीला चरम पर है. चीन में जो कुदरत ने जल तांडव मचाया है, उसने चीन को बाढ़ के आंसू रुला दिये हैं. अक्सर ज़मीन कब्ज़ाने वाला चीन धरती देखने को भी तरस गया है. चीन के 27 प्रांतों में भयंकर बाढ़ आयी है. कोरोना का एपिसेंटर कहे जाने वाले वुहान, हुबेई जैसे प्रांतों में हर ओर पानी ही पानी दिख रहा है. पानी को रोकने के लिए मिट्टी की अस्थायी दीवारें बनाई जा रही है. जानकारी के अनुसार बाढ़ के चलते अब तक चीन को 8 अरब डॉलर से भी ज्यादा का नुकसान हो चुका है. चीन के तमाम शहरों के कई बड़े पर्यटक स्थल भी इस बाढ़ की वजह से प्रभावित हुए हैं. देखिए वीडियो.

Floods across large swaths of central and eastern China have left more than 140 people dead, affecting 38 million others and destroying 28,000 homes, according to government tallies. As many as 33 rivers have reached record highs, while alerts have been issued on a total of 433 rivers, officials from the Chinese water resources ministry said. Watch video.

Advertisement
Advertisement