scorecardresearch
 
Advertisement

चीन से आई बाढ़ की ये तस्वीरें आपको हैरान कर देंगी

चीन से आई बाढ़ की ये तस्वीरें आपको हैरान कर देंगी

चीन में बाढ़ और बारिश से तबाही का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अभी तक इस आपदा में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और करीब  3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. कई लोग अब भी लापता हैं. गाड़ियां पानी के तेज बहाव में गुम हो रही हैं. हजारों घर पानी में समा गए हैं. सड़कों पर सैलाब है, लाखों लोग बेघर हो गए हैं और सैकड़ों से लोग लापता हैं. इतना ही नहीं सरकारी आंकड़ों की माने तो अब तक 61 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Severe flood and rain in China is still continued. Around 60 people have died and approx 3 lakhs people have rescued to the safe zone in this disaster till now. Cars and buildings goes missing in a fraction of second, watch video.

Advertisement
Advertisement