चीन में इन दिनों बाढ़ से हाहाकार मचा है. जो तस्वीरें सामने आई हैं वो खौफनाक हैं. बारिश का पानी लोगों के घरों तक घुस आया है. पानी का सैलाब सब कुछ बहा ले जाने को बेताब है. बारिश का पानी घरों में घुस गया है. रेस्क्यू टीम नाव पर पहुंचकर लोगों को सुरक्षित जगह ले जा रही है. घरों में घुटनों तक भरे पानी की वजह से लोग पलायन करने को मजबूर हैं.
In Rewa, Madhya Pradesh two youths were beaten brutally by the mob. The mob thrashed the youths badly as they were accused of stealing a bike. People identified the accused through CCTV footage and then started thrashing the accused badly. Watch video.