सिक्किम बॉर्डर पर चीन के सैनिकों ने पहले की भारतीय सैनिकों के साथ धक्का-मुक्की..लेकिन अब चीन, भारत को दे रहा है धमकी...चीन का कहना है कि सिक्किम बॉर्डर से अगर भारत ने अपनी सेना नहीं हटाई तो वो नाथूला दर्रा नहीं खोलेगी. नाथूला दर्रा बंद होने से कैलाश मान सरोवर यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामाना करना पड़ रहा है. यात्रा के लिए भेजे गए पहेल 2 जत्थों के सैकड़ों श्रद्धालु अभी भी सिक्किम में फंसे हैं.