scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: देखें हिंद महासगर में चीन की नई चालबाजी को कैसे भारत देगा मात

VIDEO: देखें हिंद महासगर में चीन की नई चालबाजी को कैसे भारत देगा मात

दुनिया भर की ताकतें समंदर में भी उसकी चालबाजी डुबोने के लिए चक्रव्यूह रच चुकी हैं. इधर वो एक कदम आगे बढ़ाता है तो दूसरी तरफ दुनिया की बाकी ताकतें दो कदम आगे बढ़ाकर उसके लिए मुश्किलें खड़ी कर देते हैं. चीन जहां मौका मिलता है, वहां कब्जा कर लेना चाहता है. कहीं जमीन हथियाकर, कहीं बाजार लूटकर तो कहीं समंदर में साजिशों के गोते लगाकर. उसने हिंद महासागर में न केवल तटीय इलाकों में सैन्य और असैन्य ठिकाने बनाए बल्कि पीएलए नेवी ने भी अपनी ताकत को हैरान करने वाले तरीके से बढ़ा लिया. बीते दस साल में चीन ने नौसैनिक बेड़े में दो विमान वाहक, दर्जनों विध्वंसक और फ्रिगेट शामिल कर लिए. हिंद महासगर में चीन की नई चालबाजी के खिलाफ भारत ने ड्रैगन को मात देने के लिए तैयार कर लिया है चक्रव्यूह. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement