चीन है कि मानता ही नहीं. आईटीबीपी की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि चीन ने 30 दिनों में 35 बार लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर घुसपैठ की. आजतक के पास ITBP की वो रिपोर्ट मौजूद है, जिसमे जानकारी दी गई है कि चीन पिछले एक महीने में लद्दाख और अरुणांचल प्रदेश में सबसे ज्यादा घुसपैठ की. ITBP के विरोध के बाद चीनी सैनिक लौटे. ITBP की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की सबसे बड़ी घुसपैठ 28 मार्च को लद्दाख के डेसपांग इलाके में हुई, जब चीनी फौज 19 किमी तक भारतीय सीमा में दाखिल हो गई. देखिए पूरा वीडियो.......