चीन में भारत के अग्नि-5 मिसाइल ने मचा दिया है हड़कंप. चीन के अखबार अग्नि-5 के खतरों से आगाह करने वाली खबरों से पटे पड़े हैं. अखबारों ने लिखा है, 5000 किलोमीटर मारक क्षमता वाली अग्नि-5 को सड़क रास्ते से कहीं भी ले जाने लायक बना लेने के बाद पूरा चीन इसकी जद में आ जाएगा.