हाल ही चीन ने नक्शे में अरुणाचल प्रदेश को अपना दिखाया तो पाक अधिकृत कश्मीर में रेल लाइन बिछाने की योजना बना ली. लद्दाख की पैंगोंग झील पर चीन भारतीय हिस्से में पूरे दल बल के साथ आ धमका. इससे पहले भी चीन भारत के अविभाजित हिस्सों के साथ नक्शे पर छेड़छाड़ करता रहा है. यानी एक ओर तो वह ब्राजील में हाथ मिलता है दूसरी ओर सीमा पर दगाबाजी करता है.
china plays dual role, shakes hand in brazil and create tension at border