लद्दाख के दोनों ओर जहरीली जुगलबंदी चल रही है. म्यामांर सीमा पर भी चीन और पाकिस्तान की यही साजिश है. ईरान के साथ मिलकर जहरीली जुगलबंदी. पाक अधिकृत कश्मीर में भी भारत के खिलाफ पाकिस्तान और चीन की संयुक्त साजिश. भारत की बढ़ती ताकत से पाकिस्तान और चीन इतने परेशान हो गए हैं कि वे हर जगह आतंकवाद को बढ़ावा देने की साजिश में जुटे हैं. चीन की हर चाल पर भारत की पैनी नजर है. देखिए विस्तृत रिपोर्ट, आज तक पर.